राजनीतिक जीवन में सिर्फ गरीब व मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी

0
27

पूर्व मंत्री की 16वीं पुण्यतिथि पर पिपरा भड़ेहर ग्रांट में श्रद्धांजलि सभा

सहज, सरल और सादगी के प्रतिमूर्ति थे पूर्व मंत्री स्व. धनराज यादव 

सिद्धार्थनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे पूर्व काबीना मंत्री धनराज यादव की 16वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री की समाधि स्थल पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए। पूर्व मंत्री धनराज यादव की पुण्यतिथि पर सदर ब्लाक के पैतृक गांव पिपरा भड़ेहर ग्रांट में श्रद्धांजलि सभा हुई।

इस मौके पर विचार गोष्ठी में भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि पूर्व मंत्री धनराज यादव जैसी सादगी व राजनीति में शुचिता अब कम ही देखने को मिलती है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजविहारी मिश्र, लालजी त्रिपाठी, भाजपा नेता राधारमण त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. धनराज यादव ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीब व मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी। इन्हीं विशेषताओं के कारण वह तत्कालीन नौगढ़ विधानसभा क्षेत्र ( वर्तमान कपिलवस्तु) से कई बार विधायक रहे।

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद को भी सुशोभित किया। इस मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही, भाजपा के जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, जिला मंत्री फतेह बहादुर सिंह, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अर्चिसमान मिश्र, अमित श्रीवास्तव, विजय पांडेय, हनुमंत सिंह, राम दरस त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, राजेश यादव, कुलदीप यादव, बाल मुकुंद पाठक, नितेश पांडेय, घनश्याम चौधरी, धीरेंद्र यादव, महेश्वर अग्रहरि, विजय जायसवाल, रूद्र प्रताप यादव  ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here