सिद्धार्थनगर। मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर द्वारा पिपरहवा कपिलवस्तु में डोरमेट्री हाल, पर्यटन सूचना केन्द्र एवं कुटीर के पुनः निर्माण कार्य, विपश्यना केन्द्र विपाशना पार्क (बुद्धा थीम पार्क) का विकास कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कार्यदायी संस्था के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।