मैनहवा भटमली सहित गांवों में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
इटवा तहसील क्षेत्र में आग की बड़ी घटना ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
इटवा तहसील व खुनियांव ब्लाक के ग्राम मानादेई, मैनहवा सुहेलवा, भटमली, भटंगवा, फुलवापुर, खड़रिया, बनगाई आदि गांवों की सैकड़ों गेहूं की फसल आग से जलकर राख हो गई। भटंगवा के सीवान में अचानक आग की तेज लपटें उठीं। हवा की तेज रफ्तार के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। घटनास्थल पर किसान परिवारों की महिलाएं रोती-बिलखती नजर आईं।
स्थानीय लोग और पुलिस आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।
मानादेई, मैनहवा सुहेलवा, भटमली, भटंगवा, फुलवापुर, खड़रिया, बनगाई आदि गांवों में आग ने बड़ा नुकसान किया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल जलकर राख हो गई। इटवा पुलिस और फायर ब्रिगेड व किसानों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री भी पहुंच की कोशिश जताई चिंता
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा० सतीश द्विवेदी आग की खबर सुन वहां तत्काल पहुंच संबंधित व फायर को बुलवाया व ग्रामीणों के साथ आग बुझवाने की कोशिश में लगे रहे तब तक सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी जब आग पे काबू हुआ पूर्व मंत्री ने इस घटना पर चिंतित दिखे। ब्लॉक खुनियांव के ग्राम मानादेई, सुहेलवा, भटमली, भटंगवा फुलवापुर, खड़रिया, बनगाई आदि गांव में सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। आग पर काबू करने में थानाध्यक्ष गोल्हौरा नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, जिला मंत्री भाजपा कृष्णा मिश्रा, झबलू बाबा, राजन पाण्डेय रत्न, अमरमणि दूबे अनूप पाण्डेय, हकीमुल्लाह चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर ग्रामवासियों के साथ घण्टों मशक्कत की।
पूर्व मंत्री डा० सतीश द्विवेदी ने कहा कि आग पर काबू तो पाया गया परन्तु फिर भी मन बहुत व्यथित है कि तीन- तीन फायर ब्रिगेड और पूरा अमला लेकर पहुंचने के बावजूद अन्नदाता किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलने से बचा नहीं पाया।