पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

0
41

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े राज्य कर्मचारियों ने मण्डल अध्यक्ष नवनीत सैनी व पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम के संयोजक आनंद त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गंगोह विधायक चौ.किरत सिंह को सौंपकर एनपीएस व यूपीएस को समाप्त कर अविलम्ब पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े राज्य कर्मचारी मण्डल अध्यक्ष नवनीत सैनी व पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम के संयोजक आनंद त्यागी के नेतृत्व में एकत्र होकर गंगोह विधायक चौ.किरत सिंह के आवास पर पहंुचे, जहां एसोसिएशन के पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी धर्मेन्द्र धवलहार व मण्डल प्रभारी तरूण भोला ने बताया कि एनपीएस व यूपीएस को समाप्त करने व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को सौंपे जा रहे है, ताकि उनकी आवाज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचायी जा सकें।

उन्होंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश मे पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा सम्मेलन, अधिवेशन, बैठके एवं संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम जारी रहेंगे। मंडल अध्यक्ष नवनीत सैनी व जनपद सयोजक आनंद त्यागी ने कहा कि यूपीएस के विरोध मे कार्यालय में संपर्क अभियान भोजन अवकाश के समय तथा बैठकों के माध्यम से संपन्न किए जाएंगे। इसके साथ ही सम्पर्क, सहयोग, सदस्यता के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक जिले में कर्मचारी व शिक्षको के सयुंक्त सम्मेलन एवं अधिवेशन करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हमारे जनप्रतिनिधि पुरानी पेंशन का लाभ ले सकते है, तो कर्मचारी एवं शिक्षको को भी पुरानी पेंशन का लाभ देना चाहिये। इस दौरान सौरव गौतम, मानिक पाल, राजेश्वर दयाल, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, गौरव कश्यप, सचिन मित्तल, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here