नये नामांकन व बच्चों की उपस्थिति के लिए किया प्रेरित
जौनपुर(खेतासराय)परिषदीय स्कूलों में नए सत्र का आगाज मंगलवार से हुआ। शाहगंज ब्लॉक के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय क्यार व खलीलपुर में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई । विकास खण्ड सोंधी के ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह व बीइओ बसन्त कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । जागरुकता रैली में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ नारे शामिल रहे ।
उक्त दोनों गांव का भ्रमण के बाद गोष्ठी में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि सत्र 2025-26 का प्रारम्भ पहली अप्रैल से हो गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने परिषदीय विद्यालयो की तस्वीर बदल दी है । यहाँ पर दाख़िला कराकर सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा का लाभ उठायें।
बीईओ बसन्त कुमार शुक्ल ने कहा कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। यहाँ से निकली प्रतिभा राज्य और देश मे अलग छाप छोड़ती है । शैक्षिक वातावरण के साथ ही खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ब्लाक, जनपद, मण्डल व प्रदेश रैली में प्रथम स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचते हैं। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान सत्य व्रत सिंह, राम बचन सिंह, कयार प्रधानाध्यापक पंकज सिंह, ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिंह, घनश्याम प्रजापति समेत शिक्षक, शिक्षामित्र, बच्चे व अभिभावक शामिल रहे।