दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर हुआ मौके से फरार
महोबा । कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में मां छोटी चंडिका पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, बाइक सवार के सड़क पर गिरते ही उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली महोबा के ग्राम डढ़हत माफ निवासी मंजू कुशवाहा 22 पुत्र स्वर्गीय राजू कुशवाहा बाइक से रविवार को सुबह महोबा में मजदूरी के लिए आ रहा था, जैसे ही बाइक सवार छोटी चंडिका पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारी जिससे वह सड़क पर जा गिरा, दुर्घटना से घबराए ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने बाइक चालक को ट्रक से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर भीड़ देख ट्रक चालक ने थोड़ी दूर जाकर ट्रक को खड़ा किया और मौके से फरार हो गया।
घटना के कुछ समय बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी, जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। देर शाम तक पुलिस ट्रक चालक का सुराग नही लगा सकी है। पुलिस ने ट्रक को खड़ा करा लिया है।