Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeईद का चांद नजर आते ही लोगों ने दी एक दूसरे को...

ईद का चांद नजर आते ही लोगों ने दी एक दूसरे को मुबारक बाद

शाम से ही ईद के चांद का दीदार करने के लिए ऊंचाई पर पहुंच गए थे लोग 

महोबा । आसमान में ईद का चांद नजर आते ही लोग खुशी से झूम उठे और दूसरे को ईद की मुबारक बाद देने मंे जुट गए। चांद का दीदार होते ही एक माह से मस्जिदों में चल रही तरावीह भी बंद हो गई, इतना ही नही दूसरे असरे के बाद मस्जिदों में एतकाफ पर बैठे लोग मस्जिदों से अपनें अपने घरों के लिए चले गए जहां पर उन्होने अल्लाह तअला की बारगाह मे दुआएं मांगी।

ईद का चांद नजर आने के बाद चारो तरफ पटाकों की गूंज सुनाई देने लगी। लोगों ने पटाके दाग कर ईद त्योहार की खुशियों का इजहार किया। ईद का चांद देखने के लिए शाम से ही लोग मकानों की छतों पहाड़ों और ऊंचाई में पहुंचकर बेसबरी से चांद निकलने का इंतजार करने लगे। जैसे ही चांद का दीदार हुआ लोग खुशी से झूम उठे, और पटाके छुड़कर चांद दिखने का संकेत देने लगे।

चांद देखने के बाद लोगों ने परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदारों और दोस्त यारों को फोन करके ईद की शुभकामनाए दी। किसी ने चांद दिखाई देने का वाट्सएप मेसेज किया। जिससे लोागों को चांद की जानकारी हुई। चांद दिखाई देने के बाद से टेलर सिलाई के काम मे तेज गति से जुट गए, और देर रात तक मशीने घनघनाती रही, जिससे सभी लोग ईद के दिन नए नए कपड़ों के साथ ईदुल फितर की नमाज अदा कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular