Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeअधिकारियों की दो टूक, नवरात्र पर खुले में नहीं बिकेंगे मांस-मछली

अधिकारियों की दो टूक, नवरात्र पर खुले में नहीं बिकेंगे मांस-मछली

उरई (जालौन)।हिंदुओं का प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र और मुस्लिमों के  ईद को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के भरोसे के साथ शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की तो वहीं नागरिकों ने बिजली पानी और साफ-सफाई मुकम्मल रखने की बात कही। खासकर सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी की समस्या दूर करने की मांग जोरदारी के साथ उठाई। प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख देवी मंदिरों और इबादतगाहों पर न केवल पिकेट बल्कि मोबाइल पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रहेगी।

30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और 31 मार्च या 1 अप्रैल को संभावित ईद को लेकर कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता व सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में संपन्न हुई।शांति समिति की बैठक में नागरिकों की ओर से पर्वों के दौरान आने वाली दिक्कतों के बावत चर्चा करते हुए बिजली, पानी, साफ-सफाई और सड़कों पर भारी तादाद में विचरण कर रहे गोवंश की समस्या पर प्रशासन का ध्यान खींचा। इसके अलावा पुलिस की मंदिरों-मस्जिदों पर तैनाती, स्ट्रीट लाइटों की जरूरत के मुताबिक दुरुस्ती, सड़कों पर गंदगी बिखेर रहे ओवरफ्लो सीवर चैंबरों आदि की भी बात कही। प्रशासन ने सकारात्मक नजरिया अपनाते हुये व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखे जाने का भरपूर भरोसा दिया।

सीओ ने नवरात्र के दौरान खुले में मीट मछली की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी। नागरिकों द्वारा बताया गया कि रामनवमी शोभायात्रा 6 अप्रैल को शाम पांच बजे से निकलेगी। ईदगाह के अलावा दस मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, दरोगा राजकुमार, संतराम कुशवाहा, संजीव दीक्षित, नितीश कुमार, अनुराग राजन, सुशील कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शहर काजी बशीर उद्दीन, मोहम्मद अहमद, कमलेश दुवे, ठाकुर शिशिर प्रताप सिंह, बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, गौरव तिवारी, सेठ नासिर, कपिल रिछारिया, आशुतोष रावत, महेंद्र सिंह कुशवाहा, लकी दुवे, मनीष नगरिया, निखिल सोनी, सौरभ पुरवार आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular