Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeNationalबदल जाएगी सड़कों की सूरत : गडकरी बोले, '25000 किमी हाईवे फोरलेन...

बदल जाएगी सड़कों की सूरत : गडकरी बोले, ‘25000 किमी हाईवे फोरलेन बनेंगे, 10 लाख करोड़ आएगा खर्च’

देश के विकास पुरुष कहे जाने वाले नितिन गडकरी एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जिसके पूरा होने से देश की सड़कों की सूरत बदल जाएगी। नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 25000 किलोमीटर के दो-लेन वाले हाईवे को फोर लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 10 लाख करोड़ रुपये होगी। इससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में 25,000 किलोमीटर के दो-लेन वाले हाईवे को फोर लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 10 लाख करोड़ रुपये होगी। इससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

दो वर्षों में पूरा करने की योजना

गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, 16,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को छह लेन में बदलने की योजना है और इस पर छह लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि हम इस कार्य को दो वर्षों में पूरा करने की योजना बना रहे हैं।

सड़क हादसों को 50 प्रतिशत तक कम करना लक्ष्य

गडकरी ने बताया कि भारत में हर साल 4,80,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें 18 से 45 वर्ष की आयु के 1,88,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं। सरकार का लक्ष्य 2030 तक सड़क हादसों को 50 प्रतिशत तक कम करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी क्षेत्रों में हाईवे विकास को प्राथमिकता दी है।

निर्माणाधीन जोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी

जम्मू-कश्मीर में दो लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 105 सुरंगें बनाई जा रही हैं। उन्होंने जोजिला सुरंग के निर्माण की जानकारी दी जोकि एशिया की सबसे लंबी होगी और शून्य से नीचे के तापमान वाले क्षेत्र में स्थित होगी। उन्होंने कहा कि इसकी लागत का प्रारंभिक अनुमान 12,000 करोड़ था, लेकिन यह लगभग 5,500 करोड़ रुपये में पूरा होगा।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 36 सुरंगों का बनाई जा रही

गडकरी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 36 सुरंगों का बनाई जा रही हैं और इनमें से 22 सुरंगें पूरी हो चुकी हैं। इससे यात्रा का समय वर्तमान सात घंटे से घटकर तीन से साढ़े तीन घंटे रह जाएगा। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे यात्रा का समय 12 घंटे से आधा हो जाएगा।

विभिन्न कारणों से देशभर में अटकी 637 परियोजनाएं

केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक जवाब में कहा कि भारतमाला परियोजना योजना के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं सहित 637 परियोजनाओं में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण संबंधी मुद्दों और ठेकेदारों के समक्ष आने वाली वित्तीय कठिनाइयों जैसे कारणों से देरी हो रही है।

637 परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी- गडकरी

गडकरी ने राज्यसभा में एक जवाब में कहा कि अप्रत्याशित घटनाओं के अलावा निर्माण सामग्री की कमी आदि के कारण भी परियोजनाओं में देरी हुई है। ”भारतमाला परियोजना योजना के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं सहित 637 परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हुई है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular