मौदहा। हमीरपुर।27 मार्च मौदहा कस्बा के मोहल्ला मीरा तालाब वार्ड नंबर- 4 की महिलाओं ने बस्ती की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
उपजिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में इन महिलाओं ने कहा है कि मीरा तालाब के वार्ड नंबर- 4 की बस्ती लगभग 150 वर्ष पुरानी बस्ती है। लेकिन इस बस्ती के लोगों को आज भी मूल भूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सफाई के नाम पर इस मोहल्ले की नालियां कीचड़ और गंदगी से पटी पड़ी हैं। यहां पर साफ-सफाई के लिए नगरपालिका ने एक महिला सफाई कर्मी को नियुक्त किया है लेकिन यह सफाई कर्मी सिर्फ औपचारिकता पूरी करती है यदि मोहल्ला वासी इस महिला सफाई कर्मी से सफाई को लेकर कुछ कहते हैं तो यह लड़ाई झगड़े के लिए अमादा हो जाती है तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।
पेयजल आपूर्ति के नाम पर मोहल्ले वासियों को जल संस्थान ने आजतक नल के कनेक्शन नहीं दिए हैं।पूरी बस्ती में एक मात्र नल है। जिसमें पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है जिसमें आए दिन झगड़ा फसाद होते हैं। इसके अलावा बस्ती के लोगों को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यदि जल्द ही उनकी इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो अनशन और धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगी। ज्ञापन देने वालों में रेखा, माया, रामसखी, अनीता, पुष्पलता, रानी, ओमवती, किरण, कुशुम सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही हैं।