इटावा। शहर के जैन धर्मशाला लालपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया जा रहा है।शिविर का शुभारंभ जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार,जैन मंदिर लालपुरा कमेटी महामंत्री महेश रपरिया समाज सेवी वैभव जैन ने किया।
जिसमे डाँ पी आर जाखड़ डाँ श्रवण चौधरी टीम द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिसमें लगभग 60 मरीजों का बिना औषधि रोगियों का इलाज किया।अध्यक्ष संजू जैन ने बताया कि एक्यू प्रेशर द्वारा इलाज किया जा रहा है शिविर 25 मार्च से 31 मार्च तक टीम द्वारा उपचार किया जायेगा समय प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक सांय 4 बजे से 8 बजे तक उपचार किया जायेगा , जिसमे पुराना सिर दर्द बच्चों को नींद में पेशाब आना मोटापा मानसिक तनाव डिपरेशन कमर दर्द लकवा,पेरालेसिस,सील्डर दर्द आँख,नाक,गला रोग साईटिका कब्ज गैस,सवाईकल दर्द हाथ पैरो मे थकान आदि बीमारियों का इलाज किया जा रहा है,जिसमें सभी लोग आये चिकित्सा शिविर लाभ ले।
Also read