त्योहारों को लेकर थानों पर हुईं शांति समिति की बैठकें

0
29

उरई (जालौन)। आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों नवरात्र व ईद को लेकर नदीगांव और कैलिया थाना परिसरों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों से शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील नागरिकों से की गई।

नदीगांव थाने पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने की। उन्होंने कहा, सभी त्योहारों को आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ मनाएं। जहां जरूरत हो पुलिस का सहयोग लें और करें भी।

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कस्बा या क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। इस दौरान एसआई अखलेश मिश्रा, ऋषि कटियार, उदय, देवेश तिवारी, सूरज प्रसाद, अतेंद्र सिंह प्रधान, बुद्ध सिंह घिलौर, अरविंद, हेमंत यादव, निकेत सक्सेना, साकिर, कमलेश बीडीसी, फरीद कादरी, कल्लू खान, सादिक खान, राजेश सिंह, हर्ष, सोनू खान, अजीत यादव, जीतू आदि मौजूद रहे। उधर, कैलिया में थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों तथा क्षेत्र वासियों से मिलजुल कर पर्व मनाने का आह्वान किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here