बंधुआ मजदूरी बाल मजदूरी कुप्रथा को समाप्त कर ऐसे लोगों को चिंहित करें

0
29

उरई (जालौन)। उपजिलाधिकारी विनय मौर्य ने बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी आदि कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने लिये अभियान चला कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने के लिये श्रम प्रवर्तन अधिकारी तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बाल मजदूरी समाप्त करने के लिये उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गयी।

उपजिलाधिकारी जालौन विनय मोर्य ने बंधुआ श्रम प्रथा के उन्मूलन हेतु की बैठक एवं समीक्षा करते हुये दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी बार मजदूरी की कुप्रथा को समाप्त करने के लिये अभियान चलायें तथा इस अभिशाप से ग्रस्त रहे  मजदूरों को शासन द्वारा दी जाने बाली सहायता दिलाई जाये सभी अपने अपने क्षेत्रो में ऐसे मजदूरों को चिंहित करें।सरकार की मंशा के इस अभियान के लिये बैठक करे।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा तहसीलदार श्रीष मिश्रा एवं तहसील के गणमान्य नागरिकों के साथ उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने बैठक कर सरकार की मंशा को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई व्यक्ति बंधुआ मजदूरी कराता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी की जाये।बाल श्रम प्रवर्तन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र से बाल मजदूरी समाप्त करने की शपथ सभी को दिलाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here