Bihar Board Inter Result 2025: 1 अप्रैल से भरें स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के फॉर्म, बिहार बोर्ड ने जारी की सूचना

0
37

इस साल बिहार बोर्ड कक्षा बारहवीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम यानी कि विज्ञान वाणिज्य और कला स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप रैंक हासिल की है। बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 के साथ-साथ स्ट्रीम-वाइज टॉपर के नाम भी घोषित कर दिए हैं जो कि छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। परीक्षा में इस वर्ष 86.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड ने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं। परीक्षार्थी रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकते हैं। साथ ही, अगर किसी परीक्षार्थी को लगता है कि वे किसी एक या अन्य प्राप्तांक विषय से संतुष्ट नहीं है तो वे स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 01 अप्रैल, 2025 से आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। छात्र-छात्राएं 08 अप्रैल, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। इसके अलावा, इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 के साथ-साथ कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक का रखा गया है।

BSEB Class 12th Result 2025: रिजल्ट 31 मई तक होंगे जारी

बिहार बोर्ड ने जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परिणाम 31 मई, 2025 तक जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि 31 मई, 2025 तक नतीजे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, यह इसलिए, क्योंकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को एक वर्ष खराब नहीं होने के चलते और वे इसी सत्र में हायर शिक्षा एजुकेशन करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामंकन ले सकें। इस संबंध में डिटेल्स सूचना बाद में की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। बीएसईबी ने 28 फरवरी, 2025 को 12वीं कक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। साथ ही छात्र-छात्राओं को 5 मार्च तक प्रोविजनल बीएसईबी इंटर आंसर की 2025 देखने और चुनौती उठाने का मौका दिया गया था। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां, बीएसईबी 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और रोल कोड के साथ-साथ अन्य विवरण दर्ज करें
  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 प्रदर्शित होगा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here