महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैंथवार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का परिणाम है कि प्रदेश शून्य से शिखर पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले की अपराधियों का राज था, कानून का नहीं। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में स्थितियां बदल चुकी हैं। इससे पूर्व विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और विधायक नौतनवां द्वारा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की।
इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर, कंपोजिट विद्यालय बंजारी पट्टी के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों की तारीफ बटोरी। इनके अलावा लोक गायक अमित अंजन, ओमप्रकाश यादव और राम नवल यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व महिला सशक्तिकरण पर डॉ ज्योति सिंह, अमृता श्रीवास्तव, डॉ अनामिका प्रजापति और शशिकला सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।