भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त कर्मा बाई का जन्म दिन नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।साहू और गुप्ता समाज के लोगों ने प्रभु लीला और कर्मा बाई के महाप्रसाद खिचड़ा का गुणगान करते हुए मारवाड़ की मीरा की जीवन लीला सुनाई।
गुड मंडी में आयोजित कार्यक्रम में साहू समाज की प्रदेश प्रभारी बिंदु गुप्ता ने साध्वी कर्मा बाई के जीवन दर्शन की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि माता कर्मा बाई की भक्ति से प्रभावित होकर भगवान जगन्नाथ उनका खिचड़ा खाने के लिए दौड़े चले आए थे।
कार्यक्रम में उर्मिला गुप्ता, स्वामी नाथ गुप्ता, वृन्दा प्रसाद साहू, रेखा गुप्ता, रंजना गुप्ता,राम सजीवन , सुभाष साहू, विजय साहू आदि मौजूद रहे।