शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के बीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम (छतहरी) में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि राजा योंगेंद्र प्रताप सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और राजस्थान के पहलवान मुन्ना टाइगर और दिल्ली के पहलवान राजा का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुश्ती खेल सदियों से चला आ रहा है। जामवंत हनुमान सुग्रीव का भी प्रिय खेल कुश्ती ही रहा है। भगवान श्री कृष्ण ने भी द्वापर में कुश्ती लड़ी थी।
शनिवार को हुई प्रतियोगिता में राजस्थान, दिल्ली, मेरठ सहित दर्जन भर राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। राजस्थान के पहलवान मुन्ना टाइगर और दिल्ली के पहलवान राजा के रोमांचक मुकाबले के बीच मुन्ना टाइगर ने दिल्ली पहलवान राजा को आसमान दिखा दिया। इसके साथ ही और राहुल यादव रोमनदेई और मोहसिन मेरठ के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें मोहसिन मेरठ ने राहुल यादव को आसमान दिखा दिया।इसी कड़ी में प्रधान प्रतिनिधि कैलाश प्रजापति ने शालू देवरिया और अभय सिद्धार्थनगर, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने लक्की थापा पहलवान नेपाल और लाला पहलवान राजस्थान, शैलू सिंह ने शिवानी पहलवान गोण्डा और रौशनी पहलवान प्रयागराज, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल के साथ शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने रामेश्वर यादव पहलवान दिल्ली और जग्गा पहलवान पंजाब, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी एवं भाजपा नेता संतोष पासवान ने परवेज पहलवान उत्तराखंड और रमन पहलवान हाथरस के पहलवानो का हाथ मिलवाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान देश और विदेश से आए प्रतिभाशाली पहलवानों की भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान कर कार्यक्रम को और रोमांचक बना दिया। इस दौरान कार्यक्रम व्यवस्थापक सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, सांसद जगदम्बिका पाल, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, रमेश मणि त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, लालजी त्रिपाठी लाल बाबा, संतोष पासवान, घनश्याम गुप्ता, प्रधान पंकज चौबे, संजय दूबे, संजय पांडे, सतीश मिश्रा, पदमाकार शुक्ला, शैलू सिंह, शुभम गौड़, सुभाष अग्रहरि, अजय कसौधन, महेश कसौधन के साथ बाबा सौरभ दास, एस आई सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी मय फ़ोर्स संभाल रहे थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए व्यवस्थापक सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि रविवार यानी दूसरे दिन का मुकाबला शानदार होगा जिसमें कई प्रदेश के पहलवान प्रतिभा करेंगे। प्रतियोगिता 12 बजे से शुरू किया जायेगा।
Also read