निवार को जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त से निर्माणाधीन पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली एवं मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन में आवासीय भवन, बैरक, खेल मैदान, परेड ग्राउंड, शौचालय आदि की प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली तथा मौके पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी कनेक्शन, ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था, इंटरनल सीसी रोड निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी ली तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने परिसर में पेड़ पौधे व हरियाली के लिए घास इत्यादि लगाने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का गहनता से जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को जिला कारागार व पुलिस लाइन का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Also read