शहीदों ने स्वाधीनता आंदोलन को दी थी नई दिशा — सुशील

0
41

शहीदों के बलिदान व आदर्श युगों तक देते रहेंगे प्रेरणा,शहीदों के बलिदान को देश हमेशा रखेगा याद।भाजपाइयों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को दी श्रद्धांजलि।

सुलतानपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई व नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में भाजपाइयों ने शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी।

उन्होंने अपने अदम्य साहस व क्रांतिकारी विचारों से ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला दिया था।उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेंगा।उनके आदर्श युगों तक युवाओं को प्रेरणा देते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,जिला महामंत्री संदीप सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा,एलके दूबे, आशीष सिंह रानू,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी,डॉ अनुराग पाण्डेय, इन्द्रदेव मिश्रा, दावर खान, अयोध्या प्रसाद वर्मा, सभासदगण रमेश सिंह टिन्नू प्रवीण मिश्रा, मंगरू प्रजापति, अरविन्द यादव, अशोक वर्मा, राजीव सिंह,अनुज प्रताप सिंह,राहुल भान मिश्रा,अजय सिंह फौजी,सौरभ पाण्डेय,मंजू तिवारी,प्रदीप मिश्रा,रवि श्रीवास्तव,लालेन्द्र प्रताप सिंह, आसिफ राइन, शिवमूर्ति पाण्डे, सचिन अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, रामदेव अग्रहरि, सचिन शुक्ला, अनुज श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here