मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हमले की तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले से करते हुए कहा कि देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि रविवार की रात में जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। मैं महाराष्ट्र में यहां जेएनयू जैसा कुछ भी नहीं होने दूंगा। छात्र देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों को ‘कायर’ करार देते हुए, ठाकरे ने कहा कि उनकी पहचान उजागर की जानी चाहिए।
#BreakingNews | "Attack on #JNU students reminds me of 26/11 #Mumbai terror attack": Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray. #JNUViolence #JNUattack
(Source: PTI)
More on https://t.co/NLUejW1DIJ pic.twitter.com/DbZyeRTSi5
— NDTV (@ndtv) January 6, 2020
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस हमले के अपराधियों का पता लगाने में विफल रहती है, तो उन्हें भी कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।
After comparing police action in Jamia to Jalianwala Bagh, Uddhav Thackeray says JNU violence reminds him of 26/11https://t.co/sgngfZab3t
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 6, 2020
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार की रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी जब लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी।
Also read