डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। माहे रमजान के पवित्र महीने में लोग इबादत में व्यस्त है तो मुस्लिम समुदाय के लोंग रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में दिन रात डूबे रहते है। रविवार को डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर निवासी आबिद ताकीब रिज़वी के सात वर्षीय पुत्र सज्जाद ताकीब ने अपनी माता से रोजा रखने की इच्छा जताई और रोजा रखने की ज़िद करने लगा।
रविवार को सज्जाद ताकीब ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा। सज्जाद ने कहा कि अब बचा हुआ बाकी रोजा रखूंगा। शाम होते ही अपने दोस्तो को बुलाया।उनके पिता ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। सज्जाद ने अपने दोस्तों व परिवार के साथ इफ्तार किया और हाथ उठा कर अपने देश और वतन में अमन चैन सलमती की दुआ की।
इस मौके पर दादा ताक़ीब रिज़वी, नाना जलाल हैदर, बड़े पापा हसन ताकीब रिज़वी, शाहिद ताक़ीब रिज़वी, राहिब ताक़ीब रिज़वी, राशिद कप्तान, मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी, सुहेल, नासिर एलआईसी, मामू सनी, नफीसुल हसन, काजिम रज़ा, कामयाब हैदर, गुड्डू एलड्रिंन, नफ़ीस हैदर मंजू शबीह साहिल, अली, सोजफ, ज़ैगम, शादाब, खुशतर, बेताब, जमाल हैदर, वसी हैदर, मुहम्मद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।