Monday, March 24, 2025
spot_img
HomeEducationफर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ राज्य चलाए अभियान, छात्र रहें सतर्क, UGC ने...

फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ राज्य चलाए अभियान, छात्र रहें सतर्क, UGC ने जारी की एडवाइजरी

यूजीसी ने इसके आधार पर ही राज्यों के मुख्य सचिवों से ऐसे संस्थानों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। यूजीसी का मानना है कि अक्सर इन संस्थानों की जानकारी तब मिलती है जब वह बड़ी संख्या में छात्रों को अपना शिकार बना चुके होते है। ऐसे में पहले से ही राज्यों में खुलने वाले किसी भी संस्थान पर नजर रखी जाएं।

नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के पहले ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों को लेकर सतर्क किया है। साथ ही सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से भी इनके खिलाफ अभियान चलाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही यूजीसी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों से चिन्हित किए गए 21 फर्जी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की एक सूची भी उन्हें मुहैया कराई है। जिसके खिलाफ यूजीसी ने आपराधिक मामला दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की है। फर्जी संस्थानों को लेकर यूजीसी ने एडवाइजरी तब जारी की है, जब नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही देश भर में फर्जी शैक्षणिक संस्थान सक्रिय हो जाते है। जो भोले-भाले छात्रों को अपने जाल में फंसाते है। कार्रवाई होने पर ये फर्जी संस्थान एक राज्य से दूसरे राज्य में नाम बदलकर शिफ्ट हो जाते है।

यूजीसी ने इसके आधार पर ही राज्यों के मुख्य सचिवों से ऐसे संस्थानों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। यूजीसी का मानना है कि अक्सर इन संस्थानों की जानकारी तब मिलती है, जब वह बड़ी संख्या में छात्रों को अपना शिकार बना चुके होते है। ऐसे में पहले से ही राज्यों में खुलने वाले किसी भी संस्थान पर नजर रखी जाएं। यूजीसी ने अभिभावकों व छात्रों से भी किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले संबंधित से जुड़ी जानकारी आयोग की अधिकृत वेबसाइट से हासिल करें। जहां सभी मान्य केंद्रीय, राज्य और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सूची उपलब्ध है।

Fake University: 21 फर्जी विश्वविद्यालय में दिल्ली के आठ हैं शामिल

यूजीसी द्वारा जारी फर्जी विश्वविद्यालय की सूची में दिल्ली के आठ विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसमें आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस, अलीपुर, दिल्ली। कामर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली। यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली। वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली। एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड इंजीनिय¨रग, नई दिल्ली। विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ एंप्लायमेंट इंडिया, जीटीके डिपो, नई दिल्ली। आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, विजय बिहार, रिठाला के नाम है।

Fake Institute: उत्तर प्रदेश के भी ये चार विश्वविद्यालय हैं फेक

गांधी हदी विद्यापीठ, प्रयाग, महामाया टेक्निकल विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन, लखनऊ के नाम है। इसके अतिरिक्त फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश के दो-दो संस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक व पुडुचेरी के एक-एक संस्थान शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular