महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में सीएम डेश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। ए श्रेणी, बी श्रेणी और सी व डी श्रेणी में शामिल परियोजनाओं की स्तिथि जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छूट्ने न पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने बीसीडी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें। साथ ही समय पर कार्य का निस्तारण करें।
बैठक में फैमिली आईडी में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अत्यंत कम होने एवं जनपद को ष्डीष् श्रेणी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी को सभी खंड विकास अधिकारियों को अत्यंत खराब प्रगति के बावत ष्कारण बताओ नोटिसष् निर्गत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले की जिन ग्राम पंचायतों में फैमिली आईडी की प्रगति न्यून है या संतोषजनक नहीं हैं। उन सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि देना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक दिन खंड विकास अधिकारी पंचायत सचिवों के साथ योजना की प्रगति की समीक्षा कर प्रोग्रेस से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं। काम न करने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।