चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई
धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकली भगवान के विमान की शोभायात्रा
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये किये गये कड़े इन्तजाम
ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर भव्य मेला का आयोजन चल रहा है। यह मेला 23 मार्च तक चलेगा रंगपंचमी पर लाखो श्रद्धालुओं ने श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचकर माथा टेका और श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर से ली गई पवित्र भभूति (राख) फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है एवं भभूति को अपने शरीर पर लगाने से असाध्य चर्म रोग से भी छुटकारा मिलता है।
श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर व मेला परिसर में जगह जगह सीसी कैमरा लगे हुये है एवं ड्रोन कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे मेले में हो रही हर गतिविधि ड्रोन कैमरे में कैद हो रही थी। श्रद्धालु ट्रेनों से, फोर व्हीलर गाड़ी से, मोटर साइकिलों से, आपे टैक्सी से, ट्रैक्टर से एवं साइकिलों के अलावा पैदल भी श्री सिद्ध बाबा के दर्शन करने खिचे चले आये। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिसमें पुरुष पुलिस बल, महिला पुलिस बल व सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात रही। मेले में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर, पुलिस चौकी मेला प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह तोमर कम्पनी कमान्डर, अपने पुलिस बल के साथ मेले में घूम घूम कर व्यवस्थाओं को देखते रहे। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मेले में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ग्राम राखपंचमपुर में स्थित राम-जानकी मन्दिर से सुबह 11बजे बड़ी ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विमान श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचकर वही मन्दिर पर रुके हुये है जो तीन दिन तक रुके रहेंगे। तीन दिन बाद ढोल नगाड़ों के साथ भगवान के विमान की विदाई होगी। फिर विमान श्री सिद्ध मन्दिर से राम-जानकी मन्दिर राखपंचमपुर पहुंचेगे, भगवान के विमान के समक्ष महिलाओं ने भजन कीर्तन किये बच्चों व बड़ो ने झूला में झूलकर आनन्द लिया। महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की जमकर खरीददारी की।
मेले में अस्थाई पुलिस चौकी भी बनी हुई है और उसमें खोया पाया काउंटर भी बना हुआ है। स्वास्थ विभाग की ओर से मेले में दवाई का स्टाल लगा हुआ है, जिसमें श्रद्धालुओं की तबियत खराब होने पर निशुल्क दवा वितरित कर समुचित उपचार किया जा रहा था। डीपीआरओ की तरफ से साफ सफाई के लिये 50 सफाई कर्मचारी लगे हुये है जो 25, 25 कर्मचारी दोनों सिप्ट में अपनी कड़ी मेहनत से साफ सफाई कर रहे है।