जिला गंगा समिति की मासिक बैठक संपन्न
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गंगा स्वच्छता पखबाड़ा आयोजित कराने के निर्देश जारी किए। गंगा स्वच्छता पखबाड़ा का उद्देश्य सामाजिक रूप से नदियों के संरक्षण में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना व गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने की भावना विकसित करना है। इसके अंतर्गत जिला गंगा समिति द्वारा 31 मार्च तक नदियों के घाट पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान, गंगा आरती, गंगा संकल्प, क्विज, वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित करवाए जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि अविरल ललितपुर के अंतर्गत जनपद में जल संरक्षण तथा नदियों के पुनर्जीवन का तेजी से चल रहा है। शहजाद नदी समेत 135 नालों के जीर्णोद्धार से जनपदवासियों को गर्मियों में होने वाली जल समस्या के निराकरण में मदद मिलेगी। शहजाद नदी के गहरीकरण और चौडीकरण हेतु ड्रोन सर्वे पूर्ण करा लिया गया है। जनपद में जल संरक्षण के कार्यों में सहायता के लिए जिला गंगा समिति के माध्यम से राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई। प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को नगरीय क्षेत्र से निकलने वाले नालों के वेस्ट वाटर का परिक्षण कर एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
पंचायती राज एवं कृषि विभाग को गंगा ग्रामों में जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए जागरूकता गोष्ठियां कराने की तिथियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संचालन प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह द्वारा किया गया। बैठक में सीडीओ के.के.पाण्डेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई भूपेश सुहेरा, बीएसए रणवीर सिंह, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, पर्यटन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि डा.राजेश भारती, लोक निर्माण विभाग से राजेश कुमार, बासुदेव सिंह, परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे उपस्थित रहे।