कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जमकर खेली होली
ललितपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन आरके के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन आरके एवं राष्ट्रीय लोकदल के युवा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुशवाहा उर्फ परशु भैया एवं उनकी समस्त टीम ने पहुंचकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
किसी ने रंग लगाया तो किसी ने गुलाल उड़ा कर जमकर नृत्य किया हर कोई होली पर्व को खुशहाल व उत्साह में नजर आया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है। इस त्यौहार पर हम सभी एक-दूसरे के सुख-दुख को भूलकर आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि होली के पवित्र त्यौहार पर एकजुट होकर कुरीतियों को दूर करें, तभी इस त्यौहार को मनाना सार्थक होगा।