यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 12 मार्च 2025 को समाप्त हुई हैं। वहीं अब परीक्षा समाप्त होने के 6 दिन बाद यानी कि आज 19 मार्च 2025 से मूल्यांकन कार्य शुरू हो रहा है। कांपियों की जांच 2 अप्रैल 2025 तक की जाएगी। इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज, 19 मार्च, 2025 से शुरू हो रहा है। परीक्षकों को 2 अप्रैल, 2025 तक 10वीं और 12वीं की कांपियों की जांच पूरी करनी होगी। इसके अनुसार, शिक्षक एक दिन में हाईस्कूल की बस 45 आंसर-शीट जांचने की अनुमति दी गई हैं, जबकि इंटरमीडिएट कक्षा में परीक्षक 50 कॉपी जांच सकेंगे। बोर्ड ने आंसर-शीट की संख्या को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य में कुल 1 लाख 34 हजार 723 परीक्षकों को तैनात किया गया है। यह टीचर्स, पंद्रह दिनों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियां जांचेंगे। इसके तहत, हाईस्कूल की 1,63,22,248 और इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 आंसर-शीट का मूल्यांकन किया जाएगा।बता दें कि, इस साल हाईस्कूल और मैट्रिक परीक्षा में लगभग 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। इनमें, हाईस्कूल कक्षा के लिए लगभग 27,32,216 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 27,05,017 छात्र-छात्राओं ने फाॅर्म भरे थे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, अब मूल्यांकन कार्य शुरू हो रहा है।
UP Board 10th, 12th Result Date 2025: एक दिन जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम एक दिन जारी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि साल 2024 में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक दिन यानी कि 20 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे। वहीं, इसके पहले साल 2023 में भी नतीजे 25 अप्रैल 2025 को एक साथ घोषित किए गए थे। इसलिए संभावना है कि परिणाम एक दिन जारी किए जा सकते हैं।
How to Check UP Board Class 10th and 12th Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। अब यहां होमपेज पर उपलब्ध 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब पूछी गई डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब अपना स्कोर चेक करें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।