राम तेरी गंगा मैली एक्टर रजा मुराद बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उनका और धड़कन में शिल्पा शेट्टी के पिता का किरदार अदा करने वाले अभिनेता किरण कुमार का हाथ में शराब पकड़े और डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसके बाद लोगों ने रजा मुराद को रमजान में शराब पीने के लिए लताड़ लगाई। अब इस पर अभिनेता ने रिएक्ट किया है।
‘नमक हराम’ से लेकर ‘रोटी-कपड़ा और मकान’, जानी दुश्मन और राम तेरी गंगा मैली सहित कई फिल्मों में नेगेटिव भूमिका अदा करने वाले वेटरन एक्टर रजा मुराद इस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दो दिन पहले एक्टर किरण कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन रजा मुराद ने अपने हाथ में आधा भरा शराब का ग्लास पकड़ा हुआ है।
वीडियो में वह अपने दोस्तों और को-एक्टर्स के साथ झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। रमजान के महीने में रजा मुराद के हाथ में शराब का ग्लास का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब रमजान में शराब पीने के लगे आरोप पर अभिनेता ने रिएक्ट किया है और बताया है कि ये वायरल वीडियो आखिर क्या है:
शराब पीने के वायरल वीडियो पर रजा मुराद ने दी सफाई
सबसे पहले आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो किरण कुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था, ” दोस्त जितने पुराने, यारी उतनी ही सॉलिड। कभी-कभी जब आप अपनों के साथ काम कर रहे होते हैं, तो रील और रियल के बीच का फर्क हट जाता है”।