जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से चोरी की गई बोलेरो के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त विवरण में 12 मार्च को मायाराम पुत्र कान्तिराम निवासी कैम्प-1 दुर्गागंज प्लांट, पटेल इन्फ्रास्टक्चर थाना बिलग्राम द्वारा थाना बिलग्राम पर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोर द्वारा पटेल इन्फ्रास्टक्चर लिमिटेड कम्पनी की एक महिन्द्रा बोलेरो कैम्पस एरिया कालोनी से चोरी कर लिया गया।
इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।थाना बिलग्राम के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव,अतिरिक्त निरीक्षक हकीम सिंह,उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह और पुलिस बल द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए लखन सैनी पुत्र उदय नारायण सैनी और अनुज कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासीगण ग्राम गडाथा थाना रेओना जनपद कानपुर नगर को चोरी की गयी महिन्द्रा बुलेरो (UP 32 NJ 0097) सहित गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
बिलग्राम पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है, जो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।