सिद्धार्थनगर जोगिया : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिये बीआरसी जोगिया पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा एवं जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया। मंगलवार को बीआरसी जोगिया पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सावित्री देवी, खण्ड शिक्षा अधिकारी जोगिया, खण्ड विकास अधिकारी जोगिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बुनियादी शिक्षा, शत प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति, निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्री प्राइमरी शिक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में बाल वाटिका प्राइमरी के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रतिभाग किए हुए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एआरपी, विकास क्षेत्र जोगिया के समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापक और बच्चों के अभिभवक का विशेष योगदान रहा।