नीट पीजी परीक्षा 2025 सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित समय दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदनप पत्र में करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों को तय डेडलाइन के भीतर सेक्शन में चेंज करना होगा। परीक्षा का आयोजन जून में होगा।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET UG 2025) एग्जाम डेट की घोषणा हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को किया जाएगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर https://natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड मोड में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए सूचना बुलेटिन एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स, जैसे- परीक्षा शुल्क, मार्किंग स्कीम, पैटर्न और पाठ्यक्रम सहित अन्य डिटेल्स की जानकारी मिलेगी। साथ ही परीक्षार्थियों को एग्जाम रिजल्ट और स्कोर कार्ड सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में एग्जाम कराने पर मेडिकल स्टूडेंट्स नाराज
नीट पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराने की घोषणा के बाद से मेडिकल अभ्यर्थी नाराज हो गए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि NBEMS का यह फैसला ठीक नहीं है। इस संबंध में कई कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। Dr Artistic Soul का पोस्ट नीचे देख सकते हैं।
डॉ.लक्ष्य मित्तल ने इस संबंध में लिखा कि, NBEMS ने साल 2024 में नॉर्मलाइजेशन की गड़बड़ी के बावजूद दो शिफ्टों में NEETPG 2025 की घोषणा की है। यह फैसला ठीक नहीं है। पूरा पोस्ट नीचे पढ़ सकते हैं।
डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि, जो सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव करा सकती है, वह एक राष्ट्र एक परीक्षा नहीं करा सकती।
इससे इतर फिलहाल, नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।