टांडा अम्बेडकरनगर टांडा में होली का पर्व सुबह मनाए जाने के बाद शाम को टांडा के चौक पुराने रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह महामूर्ख सम्मेलन का रचनाकार ईश्वर चंद्र जायसवाल के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। 1965 से चल रहे इस कार्यक्रम को अलग अलग अंदाज में लोगों ने सँवारा।
इस बार मूर्खाधिराज प्रदीप गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता भाजपा नेता, महाघाघ भाजपा नेता घिसियावन मौर्य व महा मूर्ख उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री के पदाधिकारी कृष्ण कुमार सोंनी को माला पहनाकर ताजपोशी की गई।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान जहां लोग हंसी के कहकहों का आनन्द ले रहे थे । वही परिसर में लोग अबीर व गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई भी देते रहे काफी सामाजिक समरसता का माहौल होली मिलन समारोह में बना रहा। कार्यक्रममें मुख्य रूप से इस अवसर पर मंच पर श्याम बाबू ,सरदार त्रिलोक सिंह, आनन्द अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, काका बोरावाले, कृष्ण कुमार कसौधन ओमशंकर सोंनी राम कुमार सोंनी फखरे आलम , जावेद अहमद , आदि रहे।
अपने कविता फगुआ गीत व अन्य कला से आगन्तुको को हंसाया। वही कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध अग्रवाल ने किया सभी लोगों के बीच हंसाने गुदगुदाने वाली गुदगुदी पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के समापन पर हंसाने व गुदगुदाने वाली पुस्तिका का वितरण किया गया। मंचपर श्रोताओं की भारी भीड़ रही ।