सरकार एक तरफ जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जिरोटालरेंस की निति पर काम करने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ ब्लाक बांसी में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत से सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है।
गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कर मजदूरों को दूसरे प्रदेश में पलायन से रोकने के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना जिम्मेदारों के चलते भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है। ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव जिनके द्वारा इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बांसी विकास खंड के ग्राम पंचायत पटखौली गांव में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है l संजय के खेत से लेकर उमेश के खेत तक नाला खुदाई के नाम पर करीब 55 से अधिक लोगों की फोटो से फोटो की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है l जब इसकी जमीनी स्तर पर पड़ताल की गई तो मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जो गांव में कभी साइड पर नहीं जाते हैं । उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा दी जाती है साथ ही साथ ग्राम पंचायत पटखौली में एक अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है l बताया जा रहा है कि भवन के निर्माण में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने की शिकायत ग्राम पंचायत पटखौली में कराई जा रहे अन्नपूर्णा भवन निर्माण मे प्रधान द्वारा सेयम ईट और सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है. इसके प्रयोग से भवन की मियाद अधिक समय की नहीं होगी. मानकों के विपरीत हो रहा कार्य ग्रामीणों ने बताया कि शासन की ओर से अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिये जो मानक तय किये हैं.भवन निर्माण में उन मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा ग्राम प्रधान फिरोज खान व सचिव अभिषेक वर्मा द्वारा अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए ठेकेदार से 25%पैसा लेकर ठेकेदार को ठेका देकर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ठेकेदार से पूछने पर ठेकेदार ने बताया सेयम ईट और बालू का प्रयोग किया जा रहा हैं l
ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा से पूछने पर उन्होंने कहा जब से भवन निर्माण कार्य हो रहा है हम गांव में गए ही नहीं है देखकर हम आपको बताते है l
खंड विकास अधिकारी महोदया से पूछने पर उन्होंने कहा मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी अगर गलत पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी l
0