पत्रकार दर्शन जैन की पत्नी के निधन पर सौंपा शोकपत्र
ललितपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब (रजि.) के सदस्य राहुल जैन के छोटे भाई पत्रकार दर्शन जैन की धर्मपत्नी श्रीमती आशा जैन का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन पर सोमवार को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में एक शोकसभा का आयोजन अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में किया गया। सभा में श्रीमती आशा जैन के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामनायें की गयीं।
तदोपरान्त प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार राहुल जैन व दर्शन जैन के निज निवास आजादपुरा पहुंच कर शोक पत्र सौंपते हुये शोक संतृप्त परिवार को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से कामनायें कीं। इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक सदस्य सरदार मंजीत सिंह सलूजा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, विनीत चतुर्वेदी, मनोज वैद्य, अजय प्रताप सिंह तोमर, अक्षय जैन अलया, रविशंकर सेन, अजय बरया, सुनील जैन, अमित लखेरा, जयेश बादल, यशपाल सिंह, मनोज जैन, दिव्यांश शर्मा, विनोद मिश्रा, मनीष पाठक, आशीष तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, निहाल सेन, सुनील जैन, राममूर्ति तिवारी, श्याम बिहारी दीक्षित, दुर्गेश कुमार, बलराम पचौरी, रमेश कुमार, प्रदीप रिछारिया, वेदप्रकाश लिटौरिया, मनीष सोनी, सुरेन्द्र सपेरा के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।