ललितपुर। एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देशन एवं एएसपी अनिल कुमार, सीओ सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत मामला धारा 119(1), 352, 115(2), 351(3) बीएनएस में वांछित व 20 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी मोहल्ला शिवनगर निवासी रवि कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा को मुखबिर की सूचना पर थाना जखौरा की ओर जाने वाली नहर पटरी गांव चौंरसिल से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रवि के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
इस प्रकरण को लेकर बताया जा रहा है कि मोहल्ला नदीपुरा निवासी ताहिर अली पुत्र बाबू शाह ने 27 फरवरी को अपराह्न 2 बजे मोहल्ला रावतयाना में रवि कुशवाहा पर जुआ खेलने व शराब पीने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था। विरोध करने पर रवि कुशवाहा द्वारा अपने साथी करन कुशवाहा के साथ मिलकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। इसी प्रकरण में कार्यवाही करते हुये पुलिस ने रवि कुशवाहा को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार रवि कुशवाहा के खिलाफ पूर्व में अवैध शराब, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे मामले पूर्व में दर्ज हैं। रवि कुशवाहा को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्रा, सदर चौकी प्रभारी उ.नि.अनुराग शर्मा, नेहरूनगर चौकी प्रभारी उ.नि.अंकित कौशिक, हे.का. बृजबिहारी सेंगर, का.अमित राजपूत आदि शामिल रहे।
रवि कुशवाहा की पत्नी विनीता ने मांगी मदद
मोहल्ला शिवनगर निवासी रवि कुशवाहा की पत्नी विनीता ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र में बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति का ताहिर नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि ताहिर ने पुलिस से सांठगांठ कर उसके पति पर मुकद्दमा दर्ज करा दिया। इसी क्रम में 16 मार्च को उसके पति को ग्राम मिनौरा से उठा लिया गया, उसे जब इसकी जानकारी हुयी तो वह थाना जखौरा पहुंची, जहां उसके पति की जानकारी नहीं मिली। विनीता ने एसपी से मदद की गुहार लगायी है।