ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुए थाना बार पुलिस ने ग्राम सेमराबुजुर्ग निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र फूलसिंह रात्रि समय 18.22 बजे उसके खेत से 168 अदद अफीम के फल छोटे- बडे व 165 अदद अफीम के हरे पौधे (नाजायज) की फसल के साथ हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने रक्षपाल के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अफीम के साथ रक्षपाल को पकडऩे वाली पुलिस टीम में व.उ.नि. दयाशंकर सिंह, उ.नि.मान सिंह, उ.नि.अर्जुन सिंह, उ.नि.दिनेश कुमार त्रिपाठी, का.अनिल कुमार, का. आलोक कुमार, का.शरद यादव शामिल रहे।