वार्ड के लोगों ने भी जतायी नाराजगी, ईओ को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। डोर-टू-डोर कचरा संचयन करने वाली संस्था के कार्यों से नगर पालिका परिषद के कई वार्डों के पार्षद व वार्डवासी नाखुश है। इस सम्बन्ध में सोमवार को कई पार्षदों ने लामबंद होकर अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि डोर-टू-डोर कचरा संचयन के लिए दीक्षांक संस्था जिसके द्वारा वार्डों में कार्य किया जा रहा है। बताया कि संस्था के कार्यों से पार्षद व वार्ड के लोग संतुष्ट नहीं हैं।
बताया कि जिस उद्देश्य से संस्था को यह कार्य दिया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हुयी। इस कारण पार्षदों ने निर्णय लिया है कि इस संस्था का कार्यकाल आगे न बढ़ाया जाये एवं वर्तमान में इनका कोई भी भुगतान नहीं किया जाये। ज्ञापन देते समय पार्षद मनमोहन चौबे एड., जगदीश यादव, कीर्ति अमित नायक, जितेन्द्र राठौर, फरजाना, सोन सिंह, सविता, शिवानी कुशवाहा, पूजा, अशोक पंथ, जानकी प्रसाद, गिरीश पाठक, अब्दुल बारी, रामकिंकन पटैरिया, मु.मुश्तफा, मु.जहीर, कुन्दन पाल, राकेश कुमार, अफजुल रहमान, धर्मवीर कुशवाहा आदि शामिल रहे।
फोटो-पी1
फोटो-पी1