Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeसीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने...

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मृतक के परिजनोें को आर्थिक मदद की उठाई मांग 
महोबा । उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई महोबा के मंडल अध्यक्ष यूनुस खां के नेतृत्व में दर्जनों कलमकार शांतिपूर्ण तरीके के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और पत्रकार की हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों का जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ने बताया कि 8 मार्च को जिला सीतापुर में एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा की इस घटना से पत्रकार समाज मे गहरा रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की गई कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को पचास लाख़ रुपये का मुआवजा दिया जाए साथ ही आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देकर उनके परिवार का भरण पोषण की समुचित व्यवस्था की जाए। सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जिससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाएं कि पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखा जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या धमकी को गंभीरता से लिया जाए।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जमाल अहमद कादरी ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, ताकि उन्हें कठोरतम सजा मिल सकेए जिससे भविष्य में कोई भी पत्रकारों पर हमला करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो सके और डर के कारण उक्त कदम न उठा सके। ज्ञापन देने वालों में मंडल और जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री देवेंद्र अरजरिया, अनिल बाबू सेन, श्यामजी तिवारी, दीपेंद्र तिवारी, तहसील अध्यक्ष इफ्तखार अली, राजू पटेरिया, शान मुहम्मद, फैजान अली, महेश नायक, सैय्यद आसिफ अली, अरविंद तिवारी, मोहम्मद मतीन खां सहित तमाम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular