सुल्तानपुर।जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की जघन्य हत्या काण्ड मे पुलिसया लचर कार्यवाही और शासन प्रशासन की अपराधियों के प्रति लचर कार्यवाही मे नजरअंदाजी के चलते समस्त पत्रकारों मे रोष बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद के पत्रकारों ने तिकोनिया पार्क मे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इकट्ठा होकर दिवंगत पत्रकार क़ो कैण्डल जला कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उपस्थित पत्रकारों ने इस हत्याकांड क़ो किसी एक पत्रकार की हत्या ना मानकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या बताई है।
उन्होंने शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग की,जिससे पत्रकार अपने आपको लोकतंत्र मे सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी लेखनी क़ो मज़बूत कर सके। इस मौके पर पत्रकार मनोराम पाण्डेय, डॉ0 अवधेश शुक्ला, सर्वेश कुमार सिंह, अनिल द्विवेदी, किशन पाठक, जय शंकर दुबे, राजदेव शुक्ला, सतीश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अंकित राय, सतीश मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, रामानंद मिश्रा,योगेश यादव, विजयधर पाठक,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जीतेन्द्र मिश्रा,सत्यम चौरसिया, दिनेश तिवारी, अनुराग, अर्जुन शर्मा, हैदर रजा, नमोनारायण चौबे उपस्थित रहे।