राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित कार्यक्रम प्रतिभाग करना है प्रस्तावित
सिद्धार्थनगर। राज्यपाल उ0प्र0 के सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को प्रतिभाग करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन द्वारा कर सम्बन्धिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी का सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित कार्यक्रम में दिनांक मंगलवार को प्रतिभाग करना प्रस्तावित है। उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर0 तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं (हेलीपैड/कार्यक्रम-स्थल आदि) पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गौरव कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, पी डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, डी डी ओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।