थाना क्षेत्र में तिवारी का पुरवा मजरे सोनारी कनू गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने पीट दिया है। पुलिस ने घायलों को इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।
रविवार को तिवारी का पुरवा मजरे सोनारी कनू गांव के निवासी श्रीपाल (48) खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। पिता की चीख-पुकार सुनकर बीच बचाव को दौड़े बेटे सुरेंद्र यादव (22) को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया।
परिजनों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच कर रही है।