बनारस से आई सुमन अग्रहरि की टीम ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
राजेश अग्रहरि ने कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों की मदद
जिला पंचायत अध्यक्ष और समाजसेवी उद्योग पति राजेश अग्रहरि ने होली का पर्व पारम्परिक रूप से ग़रीबों और पीड़ितों की मदद के साथ मनाया। होली मिलन समारोह की शुरुआत में उन्होंने पांच गरीब और जरूरतमंद मंद परिवारों को एक लाख पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद की। समारोह में भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और आम जन मानस के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
राजेश अग्रहरि ने कहा कि व्यापार के लाभांश से जरूरतमंद लोगों और पीड़ितों की मदद का संस्कार हमें माता पिता से मिला है।हम हर पर्व पर लोगों की मदद करते हैं,इस परम्परा को जीवन भर कायम रखेंगे।
शनिवार की शाम रायपुर फुलवारी में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उद्योग पति राजेश अग्रहरि की आयोजित होली मिलन समारोह का उद्घाटन एसडीम आशीष कुमार सिंह और सीओ मनोज कुमार मिश्रा ने किया।
समारोह में बनारस से आए बनारस से लोक गायिका सुमन अग्रहरि की टीम ने भोजपुरी और होली गीतों से लोगों का भावपूर्ण मनोरंजन किया। समारोह में पूर्व चेयरमैन चंद्रमा देवी ने अपने पुत्र विशाल अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि और बेटियों के साथ अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।एस डी एम आशीष सिंह,सी ओ मनोज कुमार मिश्र के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी, विजय किशोर तिवारी , चेयरमैन अंजू कसौंधन, फूलचंद कसौंधन, वीरेंद्र यादव, हरिकेश श्रीवास्तव, अनिल पाल,मो कलीम, बिन्दु गुप्ता, शुभम् आदि मौजूद रहे।