Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeरमजा़न के मुकद्दस महीने में अज़हरउददीन का मोहब्बत भरा पैग़ाम

रमजा़न के मुकद्दस महीने में अज़हरउददीन का मोहब्बत भरा पैग़ाम

इटावा। मानव हिन्द एकता समिति के अध्यक्ष अज़हरउददीन का सभी शहर को वासियों होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को मोहब्बत भरा पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन में अगर आपके मन में किसी अपने के लिए कोई मिल है तो उसे होलिका दहन में जला दें।सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाऐ। रमजान का मुकद्दस महीना भी चल रहा है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े का एतराम करते हैं और एक ही दिन दो त्यौहार पढ़ रहे हैं पहले तो रमजान का दूसरे जुमे का दिन है,होली जैसा त्यौहार  भी है हमारे हिंदू भाई होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।यह त्यौहार बड़ा त्योहार माना जाता है जिसमें कई रंगों के द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर आपस में खुशियां बांटते हैं।
श्री अज़हरउददीन ने कहा कि उसे दिन जुमे की नमाज का समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति से दो बजे का किया है जिससे हमारे हिंदू भाइयों को गुलाल खेलने में कोई दिक्कत ना आए और मुस्लिम भाइयों को नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए यह त्यौहार हम सबको मिलजुल कर मानना है क्योंकि यह त्यौहार हम आपस में गले मिलकर जो भी मन में एक दूसरे के लिए गिले शिकवे है उसे होलिका दहन में जला दें और त्योहार को सभी लोग आपस में मिलजुल कर खुशियों के साथ मनाएं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular