सिसवा बाजार(महराजगंज)। गुरूवार को सिसवा नगरपालिका कार्यालय में हुए बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आय व्यय के लेखों का समीक्षा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकास कार्यों की व्यवस्था हेतु करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने की।
बैठक में सर्वप्रथम सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में समस्याओं को बताते हुए बजट स्वीकृत कराने की मांग की। इसके उपरांत सर्वसम्मति से सेनानी नगर वार्ड में लंबित कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य, इंदिरा नगर वार्ड में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल व मुखर्जी नगर वार्ड में एसटीपी निर्माण हेतु निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराए जाने, शाहूजी नगर वार्ड में जलापूर्ति हेतु ट्यूबवेल/पंप हाउस का निर्माण कराए जाने, टैक्सी स्टैंड की नीलामी में निकाय सीमाक्षेत्र में चलने वाले ई रिक्शा शुल्क की वसूली माफ किए जाने, उपवन योजना के तहत आज़ाद नगर वार्ड व चौधरी चरण सिंह वार्ड में 12 एकड़ सरकारी जमीन पर बोटेनिकल गार्डन का निर्माण कराए जाने तथा सभी वार्डों में राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, कुंआ, इंडिया मार्का हैंडपम्पों को रिबोर व क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, सभासद प्रमोद जायसवाल, रघुवर यादव, अनिरुद्ध चौधरी, अनूप मद्धेशिया, रामहर्ष दूबे, धीरेंद्र सिंह, अभिमन्यु चौरसिया, सलोनी देवी, अश्वनी रौनियार, सभासद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा, हासिम अंसारी, बीरन प्रसाद, जितेंद्र सिंह लिपिक विष्णु प्रसाद व शकील अहमद आदि मौजूद रहे।
Also read