हजपुरा, अम्बेडकरनगर होली हमारे जीवन में बुराइयों को समाप्त कर अच्छाइयों का समावेश करती है, तथा परस्पर प्रेम बन्धुत्त्व भाईचारे को जागृत करती है। हमें अपने समस्त वैमनस्य व शत्रुता को त्याग कर एक दूसरे के साथ मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरणा देती है।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव के मेडेन पब्लिक स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली का जमकर आनंद लिया। छात्र-छात्राओं के द्वारा होली महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। स्कूल प्रबंधक सैयद नजफी हसन ने कहा कि त्योहार ही हमारे अंदर हर्षोल्लास का संचार करते हैं। जिसके द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति एवं सभ्यता जीवित हो उठती है। मानव मन में नए-नए विचारों का आगमन होता है। लोगों में आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रादुर्भाव होता है। होली पर्व को लेकर छात्र, छात्रों ने परंपरागत रंगबिरंगी वेशभूषा में होली के नृत्य गीत नाटक आदि प्रस्तुत किए, जिससे सम्पूर्ण वातावरण उमंग और उल्लास से सराबोर हो गया।