आबकारी निरीक्षक ने किया देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण

0
25

किया स्टॉक का अवलोकन, ओवर रेटिंग न करने की दी हिदायद

ललितपुर। होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध और अपमिश्रित शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके अलावा देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टरों की जांच की गयी। दरअसल, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के संयुक्त आदेश पर त्यौहारों पर जिले में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके लिए खास इन्तेजामात किये गये हैं। पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है, तो वहीं अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री न हो सके इसके लिए भी प्रयासरत है। इसी क्रम में गुरूवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम अन्विता तिवारी ने दलबल के साथ देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने दुकानों पर स्टॉक की जांच की और रजिस्टरों से मौजूदा स्टॉक की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने ओवर रेटिंग न करने के लिए भी सख्त हिदायद दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here