गोरखपुर । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर गोरखपुर का फागुन उत्सव कार्यक्रम गीता नगर के तत्वाधान में स्थानीय लाल डिग्गी के नेहरू पार्क में परंपरागत तरीके से बहुत ही उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गीता नगर दक्षिणी भाग गोरखपुर के तत्वाधान में आयोजित फाल्गुन उत्सव कार्यक्रम नेहरू विहार में बहुत धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक एवं विचार परिवार के परिवारों के बीच फूलों की होली एवं तत्पश्चात एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली गई।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज का पाथेय सभी को प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान शंकर ने कामदेव को भी भस्म किया था और भक्त प्रहलाद ने सनातन की रक्षा हेतु सभी जनमानस को यह संदेश दिया था की प्रकृति के कण-कण में भगवान व्याप्त हैं उन्होंने भक्ति के मार्ग पर चलते हुए अनेक आसुरी शक्तियों को परास्त किया और अपने परिवार को भी आभास कराया की परिस्थितियों कितनी भी प्रतिकूल हो लेकिन भक्ति भाव से और ईश्वर में आस्था के द्वारा उसको अनुकूल बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि परिवार का कोई एक व्यक्ति भी ईश्वर में आस्था रखता है तो उसके परिवार में कोई व्यक्ति कितना भी अत्याचारी क्यों ना हो उसे भगवान स्वयं जाकर मोक्ष प्रदान करते हैं ,जो हिरण्यकश्यप वध का एक साक्षात उदाहरण ,एक पुत्र की भक्ति द्वारा हम सभी को देखने को मिलता है जो अपने पिता के द्वारा अत्याचार सहने के बाद भी उन्हें सर्वत्र भगवान है यह आभास कराया ।
कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवं सामाजिक रहा, समाज के प्रत्येक वर्ग ने बहुत बढ़-चढ करके अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश , सह प्रांत प्रचारक सुरजीत , विभाग प्रचारक अजय नारायण, दक्षिण भाग जिला प्रचारक मनीष , नगर कारवां संदीप , ओम जलान ,कृष्ण मुरारी , मनोज जालान , राम , नंदकिशोर , शुभम , अशोक , मनोज कश्यप, सत्यम , अनुराग , शैलेंद्र , अंशु मौर्य , प्रदीप मौर्या , महेश शुक्ला , अंकित , शैलेश , अरुण मल्ल आदि संघ विचार परिवार स्वयंसेवकों की एवं धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे।
Also read