घटना के बाद पति फरार पुलिस तलाश में जुटी
महोबा । शहर के मुहल्ला कल्याण सागर में शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी पर पत्थर से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे पत्नी का सिर फट गया, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। छोटे छोटे बच्चे मां की हालत देख कर अस्पताल में बिलख रहे है।
शहर के मुहल्ला कल्याण सागर निवासी मोना घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा पत्नी के मना करने पर वह आग बबूला हो गया। और उसने पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया, आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पर भर्ती कराया।
घटना को अंजाम देने के बाद पति मनोज कुमार फरार हो गया, पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है। पति के फरार हो जाने और मां के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद छोटे छोटे बच्चे बिलख रहे है।
Also read