रमज़ान उल मुबारक़ के मौके पर ग़रीब परिवार के लोगों को वितरित हुई सैकड़ो सहयोग किट

0
29

जलालपुर अम्बेडकरनगर  विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी गेटवेल चैरिटेबल जलालपुर के द्वारा सैकड़ों परिवारों के बीच रमज़ान किट का वितरण किया गया। समित के संयोजक मौलाना अकील अब्बास जैनबी ने बताया कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में समाज के निःसहाय गरीब परिवार का सहयोग करती आ रही है। कहा की आज भी हमारे समाज में कई ऐसे परिवार हैं जिनको सही से इफ्तारी नसीब नही होती उसके बाद भी तरह तरह की परेशानी उठाने के बाद भी रोज़ा रख कर इबादत करते है।

रमज़ान महीने की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में रमज़ान महीने का बहुत बड़ा महत्व है इस महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की कोशिश करते है। इस महीने में लोग अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से ज़कात सदका फितरा आदि के रूप में गरीब निःसहाय परिवार का सहयोग करते है। समित में कार्यरत मोहम्मद अली ने कहा कि समाज में निवास कर रहे गरीब निःसहाय परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करने के लिए संस्था विगत कई वर्षों से इस प्रकार के विभिन्न कार्य करती आ रही है।

रमज़ान किट में आटा,चावल,तेल, दाल,चीनी,चायपत्ती,खजूर आदि सामान होता है। स्वास्थ्य के विषय पर बात करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र मे भी जाति धर्म से ऊपर उठकर कर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है हाल ही लोगो की सेवा के लिए एक एंबुलेंस भी खरीदी गई है जिसका किराया डीजल खर्च मेंटेनेंस और ड्राइवर खर्च ही होता है क्यूंकि ऐसे लोगों की सहायता करना ईश्वर की इबादत करने के बराबर है और एक उद्देश्य आपसी भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना भी होता है।

आर्थिक स्थिति से कमजोर लोग इफ्तारी से वंचित ना रह जाये परिणामस्वरूप समित ने यह फैसला लिया कि ऐसे पवित्र महीने मे इस तरह की किट का भी वितरण किया जाए जैसा कि पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है यह अलग बात है कि इतनी बड़ी जनसंख्या में ये सैकड़ों किट काफी नही है अर्थात इस तरह के कार्य और लोगों को भी करने की जरूरत है वही इमामे जुमा सिकंदरपुर मौलाना जफर मारूफी मौलाना ने  अकिल  जैनबी साहब और कंपनी  के इस काम की काफी सराहना  करते हुए कहा कि इस रमजान मुबारक महीने में गरीबों और यतीम बेसहारा लोगों की मदद करना बहुत ज्यादा सवाब है अल्लाह इनको सेहत और सलामती के साथ लंबी उम्र फरमाए और इसी तरह हमेशा लोगों की मदद करते रहे दूसरे लोगों को भी चाहिए बेसहारा लोगों का सहारा बने और  रमजान मुबारक महीना में मदद करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here