भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक व्यक्ति ने पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित का आरोप है कि पति पत्नी ने धोखे से उसकी जमीन को बगैर बैनामा के दूसरे को बैनामा कर दिया है।
कस्बे के वार्ड संख्या दो इमिलिया थोक निवासी रामऔतार ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि उसने अपने रिश्तेदार बिदोखर पुरई निवासी शिवकुमारी पत्नी रामऔतार को वर्ष 2018 में ग्राम बांक स्थित कृषि भूमि गाटा संख्या 293 रकबा 0.417 हेक्टेयर का सौदा तीन लाख साठ हजार रुपये में तय किया था। तीन लाख 51 हजार 250 रुपये लेकर इकरार व्यय लिख दिया था।
बैनामा करने पर शेष रकम 8750 रुपये देना तय हुआ था। इसके बाद बगैर मुझसे बैनामा कराये शिवकुमारी ने पति रामऔतार के साथ मिलकर जुलाई 2023 में सदासुखी पत्नी बुद्धलाल को बैनामा कर दिया। इस तरह से पति पत्नी ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
Also read